योग को जीवनशैली में अपनाकर स्वस्थ एव सुखी जीवन की परिकल्पना को किया जा सकता है साकार:गौरव आर्य

भाजपा नगर कमेटी ने रघुनाथ मंदिर पर किये सामूहिक योग

हाथरस। ग्यारवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संगठन के निर्देश पर नगर भारतीय जनता पार्टी द्वारा रघुनाथ मंदिर रामनगर कॉलोनी में योग कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वृज क्षेत्र मंत्री डॉली माहौर, निवर्तमान जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष/संयोजक मूलचंद वाष्र्णेय संचालन दिनेश शर्मा ने किया ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता निवर्तमान जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि योग को जीवनशैली में अपनाकर स्वस्थ एव सुखी जीवन की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के योग किये गये। कार्यक्रम में योग गुरु के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला प्रचारक श्री राम हरि चाहर ने भाग लिया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र ग्रोवर थे लगभग एक घंटे तक चले इस कार्यक्रम में इनके अलावा प्रमुख लोग उपस्थित थे। संजय सक्सैना, वासुदेव माहौर , मोहन पंडित एडवोकेट, रमेश राजपूत, सभासद सुरेश चौधरी, मनीष अग्रवाल पीपा, शक्ति केंद्र संयोजक यतेंद्र वाष्र्णेय ,प्रदीप गुप्ता, मुबीन खान ,रमन माहौर, दिलीप चौधरी, अंकित गौड, दीपक वाष्र्णेय, तरुण शर्मा ,शिवम कुलश्रेष्ठ ,दीपक माहौर, थावर अहमद ,दिव्यांश माहौर ,राजकुमार माहौर, बलदेव राज, सुशांत चौब सिंह ,रोहित माहौर, चिराग करण अरोड़ा , उपेंद्र अरोड़ा ,कुलदीप , विष्णु चौधरी ,विशेष आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!