नगर को स्वच्छ बनाने हेतु गंदगी भारत छोड़ो अभियान का शुभारंभ, नगर पालिका डोर टू डोर उठाएगी कूड़ा

हाथरस। अब नगर पालिका द्वारा डोर टू डोर कूड़ा उठाया जायेगा। इसी के साथ गंदगी भारत छोड़ो अभियान का शुभारंभ हो गया। डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले टैम्पू एवँ रिक्शाओं को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवँ पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शारीरिक दूरी का पालन करते हुये बागला इंटर कॉलेज में आयोजित गंदगी भारत छोड़ो अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी ने नगर पालिका के कार्यो को सराहते हुये जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष योजनाबद्ध कार्यप्रणाली से नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का कार्य कर रहे है। डोर टू डोर कूड़ा उठाने से जहाँ नगरवासियों को सुगमता मिलेगी वहीँ यह योजना नगर को स्वच्छ बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने पालिका कार्यो की तारीफ करते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा वर्षा शुरू होने से पूर्व ही नालों की सफाई करा दी गई जिससे वर्षा होने पर जलभराब नही हुआ। उन्होंने स्वच्छता में थोड़ा और सुधार लाने सलाह देते हुये कहा कि झाड़ू लगाने के साथ एक टैम्पू लगाकर तुरंत कूड़ा उठना चाहिये। उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा उठाने में पालिका को सहयोग करने की नगर वासियों से अपील की।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने भारत माता की जय के साथ अपने संबोधन शुरू करते हुये कहा कि मैं नगर वासियो को विश्वास दिलाता हूँ कि हर वह प्रबंधन किया जा रहा है जिससे कि अपने शहर को स्वच्छ एवं सूंदर बनाया जा सके। उन्होंने इस अभियान में सभी नगर वासियों के सहयोग मांगते हुये कहा कि मैं स्वयं गंदगी नही करूंगा की अवधारणा के साथ हम हाथरस नगर को स्वच्छ ता एवँ सुंदरता में प्रदेश में नंबर वन बनाएंगे ।
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम के तहत सभी नगरवासी घरो में भी गीला एव सूखा कूड़ा अलग अलग एकत्रित करे और कूड़ा लेने आने वाली गाड़ी को कूडा दें।
उन्होने कहा कि नालियो के ऊपर अवैध अतिक्रमण न करें। साथ ही पॉलीथिन का इस्तेमाल नही करे। उन्होंने समाजिक व्यवस्था को मजबूत करने में सभी का सहयोग मांगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवँ पालिकाध्यक्ष ने बृक्षारोपण भी किया।
अधिशासी अधिकारी डॉ विवेकानंद ने जिलाधिकारी को बुके भेंटकर एवँ प्रतीक चिंह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में नगर पालिका के सभासद एवँ कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!