उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतकों को दी श्रद्धांजलि , विशाल प्रांतीय सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह अलीगढ़ में कल

हाथरस। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की एक आवश्यक बैठक प्रांतीय उपाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल के आवास पर संपन्न हुई। जिसमें 15 जून रविवार को अलीगढ़ में होने वाले विशाल प्रांतीय सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह की रूपरेखा पर चर्चा की गई. बैठक में सभी प्रांतीय बन्धुओ,नगर एवं जिले की टीम, उद्योग मंच के बंधुओ से आवाहन किया गया कि सभी 15 जून को ग्यारह बजे तक अलीगढ़ पहुंचे. . जहाँ प्रांतीय अध्य्क्ष लोकेश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में सभी नब निर्विचित सदस्य पद एवं निष्ठा की शपथ लेंगे।
बैठक के उपरांत अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में मारे गए 250 से अधिक नागरिकों व विदेशी मेहमानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की गई कि वह उनके परिजनों को इस महान दुख को सहन करने की शक्ति दे, इस घटना से सारा देश शोक व स्तब्ध है। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल , जिला चेयरमैन कपिल अग्रवाल , उद्योग मंच के जिला महामंत्री अनूप अग्रवाल ,वैभव मोहता युवा जिला अध्यक्ष नवीन गुप्ता,जिला महामंत्री युवा गौरांग अग्रवाल, मनोज वर्मा नवल नगर,नगर अध्यक्ष युवा आकाश गोयल जिला, ज़िला अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, नगर अध्यक्ष मनोज बूटीया,नगर महामंत्री मनोज वर्मा आदि ने अपनी भावबीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

error: Content is protected !!