एक वृक्ष मां के नाम के तहत स्काउट ने किया पौधारोपण

सासनी। पौधे हमारे जीवन का मुख्य हिस्सा हैं आज हमारे यहां एसी और वाहनों की वजह से जहां कई प्रकार फैले प्रदूषण ने पूरे पर्यावरण को धराशायी करने का प्रयास किया है वहीं हमने पौधारोपण करना भी बंद कर दिया है। आज हमारे यहां पेड़ की कटाई अधिक है और लगाये जाने की दर कम है। चूंकि पौधों से जहां आॅक्सीजन मिलने के कारण प्राणी को प्राणवायु मिलती है इसलिए जब एक दिन धरती पर पौधे नहीं होंगे तो जब आॅक्सीजन कहां से मिलेगी और जीवन समाप्ति की ओर होगा तब मनुष्या त्राहिमाम करेगा इसलिए हमें अपने जीवन में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी करीब एक वर्ष तक देखभाल करनी चाहिए।
यह बातें शुक्रवार को जिला संगठन आयुक्त स्काउट धीरेंद्र प्रताप सिंह ने एक वृ़क्ष मां के नाम अभियान के तहत भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद हाथरस के बैनरतले जिला मुख्य आयुक्त जिला विद्यालय निरीक्षक, कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक हाथरस में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण अभियान के तहत एक नीम का पौधा लगाते वक्त बताईं। उन्होंने कहा कि सिर्फ वृक्ष लगाने मात्र से अपनी जिम्मेदारी पूर्ण नहीं होती बल्कि उसके तैयार होने तक अपनी सतत देखरेख बनाए रखें। इस दौरान स्काउट मास्टर दीपक शर्मा, आईटी कोऑर्डिनेटर रूपेश गौतम, व अनेक स्काउट्स मौजूद थे।

error: Content is protected !!