विमान दुर्घटना पर साहित्यिकारों द्वारा शोक व्यक्त

हाथरस। श्री राधाकृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर बृज कला केन्द्र की एक आकस्मिक सभा में अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार लगभग 242 यात्रीयों की दुखद असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया।
सभा में चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि लगता है उड़ान से पूर्व विमान की चैकिंग में कहीं ना कहीं कोई कमी रह गई होगी तभी इतनी बड़ी घटना घटी है।इसकी गहराई से जांच बहुत आवश्यक है।
आशु कवि अनिल बौहरे ने कहा कि यह इतनी बड़ी घटना है कि जिम्मेदार अधिकारियों को दण्डित करना आवश्यक है।इस दुश्र्घटना से एयर इंडिया की साख पर बट्टा लगेगा।
मृतकों आत्माओं को श्रृद्धांजलि अर्पित कर सभा में उपस्थित जनों ने गहरा दुख प्रकट किया।शोक सभा में अविनाश पचौरी,वीना गुप्ता, गिर्राज सिंह गहलोत, हरीशंकर वर्मा , कपिल नरूला, कृष्णा गुप्ता,आमना बेगम, पन्नालाल,संतोष उपाध्याय,ठाकुर आकाश सिंह,विष्णु कुमार आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!