भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर विकसित भारत का अमृतकाल एवं सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्षों विषय पर प्रोफेशनल मीट का हुआ आयोजन
हाथरस। अलीगढ़ रोड स्थित बी एल एस इंटरनेशनल स्कूल में केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में विकसित भारत का अमृतकाल एवं सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्षों विषय पर आयोजित प्रोफेशनल मीट का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हाथरस लोकसभा के सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि,अलीगढ़ सदर विधायक मुक्ता राजा, पूर्व सांसद बदायूं संघमित्रा मोर्य रही। कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के छवि चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित की गई जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी सभी अतिथियों को पटका पहनकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया,कार्यक्रम को सशक्त भारत सुरक्षित भारत विषय पर संबोधित करते हुए हाथरस लोकसभा सांसद अनूप वाल्मिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 वर्षों के नेतृत्व में “सशक्त भारत सुरक्षित भारत” को सपना साकार हुआ है, जहां आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई की गई है। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और सामरिक शक्ति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाकर भारत ने अपनी सुरक्षा को अटूट बनाया है,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की दूरदर्शी नीतियों ने भारत को वैश्विक मंच पर एक प्रभावशाली और सम्मानित सुरक्षा स्तंभ के रूप में स्थापित किया है यही “सशक्त भारत सुरक्षित भारत” का सच है, जहां विकास और सुरक्षा एक साथ मजबूत हो रहे हैं, कार्यक्रम में सेवा सुशासन गरीब कल्याण की 11 साल विषय पर बोलते हुए बदायूं की पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में जहां नारी शक्ति विकास की परिधि से निकलकर केंद्र में आई है, मध्यम वर्ग को रोजमर्रा की ज़िंदगी में सम्मान मिला है और साहसिक सुधारों ने व्यापार को नई उड़ान दी है, वहीं, डिजिटल इंडिया ने नए भारत की नीव को मजबूत किया है,’सबका साथ, सबका विकास’ की भावना से हर क्षेत्र में आए इस राष्ट्रीय परिवर्तन ने समावेशी विकास का स्पष्ट और सुगम रास्ता तैयार किया है मोदी सरकार के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ता यह नया भारत अब विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने बनने को तैयार है, मोदी सरकार की समावेशी नीतियों और व्यापार को आसान बनाने वाली पहलों के परिणाम स्वरूप कभी ‘फैजाइल फाइव’ कहे जाने वाले देशों में शामिल भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, और 2025-26 में 6.8% विकास दर का अनुमान है उन्होंने कहा कि,ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा FDI, 825 अरब डॉलर के ऐतिहासिक निर्यात और NPA घटकर सिर्फ 2.6% रह जाना दिखाता है कि भारत ने खुद को वैश्विक विकास का विश्वसनीय इंजन साबित किया है, कार्यक्रम को विकसित भारत की संकल्पना एवं हमारी भूमिका विषय पर संबोधित करते हुए अलीगढ़ सदर की विधायक मुक्त संजीव राजा ने कहा कि विकसित भारत’ सिर्फ एक योजना नहीं, एक सपना है। वो सपना जिसका मतलब केवल आर्थिक विकास नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के सपनों और उम्मीदों का प्रतिबिंब है। ‘विकसित भारत’ मतलब हर गांव, हर शहर, हर घर में खुशहाली, समृद्धि और समान अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विकसित भारत’ का सपना देश के सामने रखा एक ऐसा भारत जो आजादी के 100 साल पूरे होने पर दुनिया की अग्रणी पंक्ति में हो, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हो, चाहे कृषि, उद्योग, विज्ञान या तकनीक। युवा शक्ति को नवाचार, शिक्षा और कौशल विकास के लिए पूरे अवसर और संसाधन मिलें,भारत की वैश्विक स्थिति अब निर्णायक भूमिका निभा रही है। 21वीं सदी भारत की सदी है, हम उस मोड़ पर हैं जहां भारत गरीबी और धीमी प्रगति को छोड़कर ‘विकसित भारत’ बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने के लिए हर भारतीय के समक्ष ‘अमृत काल’ की रूपरेखा प्रस्तुत की,अमृत काल भारत की आजादी के 75वें वर्ष से 100वें वर्ष तक की यात्रा है, जो ‘विकसित भारत’ की मजबूत नींव रखने का युग है, भाजपा जिला अध्यक्ष माहेश्वरी ने अपने अध्यक्षीय की उद्बोधन में कहा कि सभी कार्यकर्ता केंद्र सरकार के द्वारा आमजन के लिए किए गए अभूतपूर्व कार्यों को जनता तक पहुंचाएं जिससे उन्हें इन योजनाओं का लाभ मिले उन्होंने कहा कि आम नागरिक, खासकर महिलाएं और बच्चे, सुरक्षित है क्योंकि केंद्र की सरकार ने आंतरिक सुरक्षा को प्राथमिकता दी है नक्सल प्रभावित राज्यों में विकास की राह खुली है, जिससे शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई है। मोदी सरकार का साफ संदेश है कि आत्मनिर्भर और ‘विकसित भारत’ का सपना तभी पूरा होगा जब हर नागरिक खुद को सुरक्षित और मजबूत महसूस करे।
कार्यक्रम को हाथरस सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर सिकंद्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर ने भी संबोधित किया
डोली माहौर, महेन्द्र सिंह आचार्य, डॉ भरत यादव, प्रभु दयाल दीक्षित, दीपक रफी,हरी शंकर राणा, रूपेश उपाध्याय,प्रमोद सेंगर , हरीश सेंगर, भोला सिंह रावत,सुनील गौतम, प्रेम सिंह कुशवाहा,भूपेंद्र कौशिक, विष्णु बघेल,तपन जौहर,सूरज शाह, अंशुल शर्मा, मूलचंद वार्ष्णेय, स्मृति पाठक, प्रदीप शर्मा, आकाश सिंह, योगेश कुमार, मुकुल गुप्ता,सुनील सिंह, गजेंद्र सिंह,सुनीता वर्मा, भीकम सिंह चौहान, मोहित बघेल, रामवीर माहौर, योगेंद्र सिंह गहलोत रामकुमार माहेश्वरी ,रजत चौधरी, हरि कुमार,महेश वर्मा चरण सिंह सागर, प्रवीण कुमार, अनंत सोलंकी,विवेक शर्मा,अनिल सिंह, गिरीश सेंगर, अशोक कुमार, दिलीप मित्तल, देवेंद्र चौहान, जितेंद्र प्रधान, राजेंद्र सिंह धाकरे, अंकुर गौड़ पंकज पालावत, राजकुमार गुप्ता,विशाल पाथरे गुरदीप राज निरंकारी, गौरव प्रधानसहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।