सादाबाद। भारतीय किसान यूनियन टीकैत के बैनरतले गांव नौगांव स्थित सहकारी समिति परिसर में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत की अध्यक्षता रामवीर सिंह नगला हीरा ने की। सभी किसानों ने एक स्वर में अलीगढ से आगरा तक बनाए जा रहे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए अपनी कीमती उपजाऊ भूमि को न देने का संकल्प लिया। मंडल उपाध्यक्ष चौ. चंद्रेश सिंह ने कहा कि इस एक्सप्रेस वे की किसानों को कोई आवश्यकता नहीं है। इस एक्सप्रेस वे का पूंजीपतियों के हित की पूर्ति के लिए निर्माण किया जा रहा है। एक्सप्रेस वे बनने से किसानों के सामने भूखों मरने की नौबत आ जाएगी। सरकार किसानों की जमीन लेकर बिचौलिए का कार्य कर रही है। वह अपनी जमीन का अधिग्रहण किसी कीमत पर नहीं होने देंगे। पंचायत में श्री राम चौधरी, रामगोपाल, कृष्णगोपाल, मंगलेश यादव, विश्वजीत आर्य, रवि चौधरी आदि थे। किसान संघर्ष समिति के सदस्य रामगोपाल ने बताया कि अगली किसान महापंचायत 13 जून को सादाबाद तहसील परिसर में होगी।