श्री राधा मनोहर जी मंदिर में २१०० दीपों के साथ सजाई भव्य रंगोली

हाथरस। सकल आस्था के प्रति मान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम राम के भक्त एवं दिव्य मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के इस पावन अवसर पर संपूर्ण नगर राम में हो गया। शताब्दियों के संघर्ष और बलिदान के बाद प्राप्त हुए इस अवसर को हर्षोत्सव के रूप में मनाया । इस कड़ी में श्री राघव माधव सेवा समिति के तत्वाधान में संपूर्ण नगर के चौराहों पर शहनाई वादन के साथ श्री राधा मनोहर जी मंदिर में भव्य रंगोली के साथ दीपोत्सव मनाया गया एवं हरि नाम संकीर्तन से वातावरण भक्ति में हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय मठ मंदिर प्रमुख श्री हरि शंकर जी ने किया मंदिर को भव्य रंगोली से कुमारी गुंजन एवं कुमारी भावना ने दिव्यता के साथ सजाया एवं २१०० दीपों से मंदिर की शोभा दीप्तिमान हो गई इस अवसर पर संकीर्तनकार भक्तों में परस जांगिड़ अशोक गोला अशोक शर्मा सभासद हरिमोहन आदि ने संकीर्तन की धुनों भक्तों को भावविभोर कर पर मजबूर कर दिया इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित माननीय हरि शंकर जी का पीत वस्त्र पहनाकर समिति के प्रबंधक राहुल कौशिक व ओम प्रकाश शर्मा डब्बू गुरु ने स्वागत किया कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शर्मा संस्कार भारती के जिला सह संयोजक तरुण शर्मा विहिप जिला सह मंत्री नरेंद्र सिंह, बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख प्रवीण खंडेलवाल विश्व हिंदू परिषद नगर उपाध्यक्ष मदन गोपाल वार्ष्णेय राजा शर्मा राजीव शर्मा राजा अनूप अग्रवाल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता मे मयंक चतुर्वेदी कौशल किशोर प्रधान नरेंद्र शर्मा गौरांग दिक्षित गौरव अग्रवाल बॉबी तरुण शर्मा तन्नू इंदिरा शर्मा रितु कौशिक शिखा अग्रवाल प्रियंका वाष्र्णेय आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्र संघ सेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन जिला सह संयोजक गोपाल कृष्ण शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त श्री राघव माधव सेवा समिति के प्रबंधक राहुल कौशिक ने किया।

error: Content is protected !!