ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर महिलाओं ने निकली “भारत शौर्य तिरंगा यात्रा”

हाथरस। ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में महिला समन्वय द्वारा नगर में “भारत शौर्य तिरंगा यात्रा”निकाली गई। तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में मातृशक्ति ने भाग लेकर भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन व वंदन किया । भारत शोर्य तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में आरती कुलश्रेष्ठ उपस्थिति रही । महिलाओं नें हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय ,वंदेमातरम के नारे लगाते हुये बाजारों में निकली।
तिरंगा यात्रा में राष्ट्र सेविका समिति , भारत विकास परिषद, भाजपा महिला मोर्चा, पतंजलि योग पीठ, नेकी की दुकान, आगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम, नगर पालिका परिषद की महिला सभासद, हिंदू महासंघ महिला शाखा, आर्य समाज महिला, ओम शांति की बहने सहित बागला कॉलेज की एनसीसी की छात्राओं व हाथरस नगर की मातृशक्ति ने बढ़चढ़कर भाग लिया ।
इस अवसर पर तिरंगा यात्रा जिला समन्वयक डॉ० प्रतिभा भारद्वाज ,महिला समन्वयक, हरिगढ़ विभाग प्रज्ञा वार्ष्णेय, नगर पालिकाध्यक्षा स्वेता चौधरी , अनु विमल, इंदिरा जायसवाल ,संध्या आर्य ,भजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा , पूर्व पालिकाध्यक्षा डॉली महौर , सोनिया नारंग , शालिनी पाठक , प्रतिभा राजपूत एडवोकेट, आदि काफी महिलाओं ने मौजूद रही।

error: Content is protected !!