धूमधाम से हुई नर्मदेश्वर शिव परिवार और राधा-कृष्ण के विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा, निकली प्रभात फेरी

सादाबाद। नगर की त्यागी कॉलोनी में स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर के परिसर में श्री नर्मदेश्वर शिव परिवार और राधा-कृष्ण के विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से की गई। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कॉलोनी में बैंड बाजों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। भक्ति गीत संगीत पर श्रद्धालु नाचते गाते हुए चले जा रहे थे। राधा रानी और प्रभु भोलेनाथ व श्रीकृष्ण के जयकारे लगाए गए।
ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश शरण शास्त्री के सानिध्य में हु

ए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन गणेशादि वास्तु पीठ, धान्या दिवास, घृताधिवास का आयोजन हुआ। दूसरे दिन प्रतिमाओं का शर्कराधिवास, इत्र, पुष्प से श्रृंगार किया गया और हवनयज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुतियां दीं। तीसरे दिन शनिवार को मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ शिव परिवार व राधाकृष्ण जी के विग्रहों की स्थापना धूमधाम से की गई। मंदिर में फूल बंगला सजाया गया। सभी देव प्रतिमाओं का विशेष अलौकिक श्रृंगार किया गया। शाम को मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए। मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रभु दर्शन के लिए उमड़ पड़े। भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मौके पर विट्ठल दास गर्ग, विश्वबंधु पाराशर, पवन, सत्यप्रकाश, दिनेश गौतम, सुधीर, गुड्डू गोयल, दिनेश त्यागी, विशाल गोयल, सौरभ जिंदल सहित अन्य काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। को लेकर आवाज बुलंद कर रहा है। प्रदेश के प्रत्येक जिले में कार्यकारिणी का विस्तार किया जा रहा है। उन्होने सभी नए पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वह संगठन को मजबूत करते हुए किसानों की समस्याओं को लेकर आवाज को बुलंद करंे। मौके पर रंधीर चौधरी, मेंबर सिंह व अन्य काफी लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!