हरिगढ़। गोंडा मार्ग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को बृज प्रांत के घोष वर्ग का शुभारंभ हुआ। वर्ग में शिक्षार्थी वंशी, आनक, प्रणव आदि वाद्य यंत्र सीखेंगे। बृज प्रांत के सह प्रांत प्रचारक विनोद कुमार ने कहा कि घोष शारीरिक योग व्यायाम का ही प्रमुख अंग है। जब घोष की ताल बजती है तो शिक्षार्थी तन्मयता से सिखाता है। संघ के वाद्ययंत्र शिक्षार्थियों को सेना की तरह अनुशासन भी सिखाते हैं। घोष के माध्यम से कदम ताल करते हुए शिक्षार्थी जब निकलते हैं तो ऐसा लगता है मानों जैसे सेना की टुकड़ी चलती है। यही शिक्षार्थी देश के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
वर्ग कार्यवाह राधेश्याम, शाजीपुर के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र धवल, मुख्य शिक्षक प्रीतम, महानगर कार्यवाह रतन मित्र, महेश, रजत आदि मौजूद रहे। प्रबंधक डाक्टर राजीव अग्रवाल और प्रधानाचार्य विजय प्रकाश ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।