हाथरस। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा गांव- गांव में जनता के बीच जाकर ग्राहक चौपाल का आयोजन किया गया । इस क्रम में जिन शाखाओं द्वारा चौपाल द्वारा शाखा कोटा द्वारा ग्राम कपूरा में प्रबंधक के.के गुप्ता के नेत्रत्व में , शाखा जरेरा द्वारा ग्राम मेदामई में प्रबंधक के. पी. सिंह नेत्रत्व में , शाखा महो द्वारा ग्राम नगला मोती में प्रबंधक पवन कुमार के नेत्रत्व में , शाखा मेंडू द्वारा ग्राम नगला खरग में प्रबंधक अशोक व हरीश के नेत्रत्व में , शाखा मुग़लगढ़ी द्वारा ग्राम में प्रबंधक प्रशांत कुमार के नेत्रत्व में , शाखा सोनई द्वारा ग्राम थोक वृन्दावनी में प्रबंधक प्रियांशु जैन के नेत्रत्व में शाखा तारसी द्वारा ग्राम में प्रबंधक यतेन्द्र अवस्थी के नेत्रत्व में ,शाखा परसारा द्वारा ग्राम तुरसेन में प्रबंधक लोकेश मीणा के नेत्रत्व में ,शाखा सासनी द्वारा ग्राम रुदायन में प्रबंधक विवेक प्रताप सिंह , आभा और रवि के नेत्रत्व में ,शाखा वृन्दावन द्वारा ग्राम जोनई में प्रबंधक सोनम गुप्ता के नेत्रत्व में ,शाखा सिकंदराराऊ द्वारा ग्राम बेबर पनाखर में प्रबंधक संदीप कुमार शर्मा के नेत्रत्व में ,शाखा नौगाव द्वारा ग्राम नगला पचोरी में प्रबंधक विजय मीणा के नेत्रत्व में,शाखा सादाबाद द्वारा ग्राम में प्रबंधक गुरजीत सिंह के नेत्रत्व में और ,शाखा वाजिदपुर द्वारा प्रबंधक मोहित के नेत्रत्व में इस कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता को बैंकिंग की सभी बारीकियों से परिचित कराया गया तथा उन्हें सभी प्रकार के जमा खाते , ऋण संबंधी सुविधाएं और बैंक द्वारा दिए जा रहे बीमा संबंधी लाभ और बैंक की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अपना रोजगार स्वयं सृजित करने के अनेकानेक कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई इस कार्यक्रम में लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया । बैंक मात्र 20/- रुपये वार्षिक में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के माध्यम से रू. दो लाख का दुर्घटना बीमा , तथा 436/- रुपये वार्षिक में प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा योजना के माध्यम से रू. दो लाख का बीमा कर केंद्र सरकार के सपने को साकार कर रही है l
इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधकों ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा अपने ग्राहकों इस समय अपने मियादी जमा खातों पर सामान्य नागरिकों के लिए अधिकतम ब्याज दर 6.50% दी जा रही है तथा वरिष्ठ नागरिकों को उनकी मियादी जमा खातों पर अधिकतम 7% ब्याज मिलेगा । इसके अलावा बैंक द्वारा अपनी और सरकार की सभी योजनाओं के अन्तर्गत निर्बाध रूप से ऋण वितरित कर रही है , जिससे क्षेत्र की जनता का विकास होगा और रोजगार की तलाश में अन्यत्र कहीं बाहर का रुख नहीं करना पड़ेगा l
इन चौपाल में शाखा के अनेकों ग्राहक सम्मिलित हुए इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधकों द्वारा यह बताया गया कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक अब उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में बैंक के सभी ग्राहकों को आधुनिक सुविधाओं के साथ सेवा प्रदान करेगा । इस कार्यक्रम में शाखा के अधिकारियों , कर्मचारियों , बैंक मित्रों तथा बैंक सखियों का विशेष सहयोग रहा l
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा लगाई गई चौपाल के सफल आयोजन के लिए शाखा के अधिकारियों द्वारा सभा में पधारे सभी क्षेत्रवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।