वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति द्वारा जरूरतमंद महिला की गई सहायता

हाथरस। वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति द्वारा सामाजिक सरोकार का एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए एक जरूरतमंद महिला के सफल ऑपरेशन के पश्चात उसे राहत सामग्री (खाद्य सामग्री) प्रदान की गई। कार्यक्रम द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया,जिसमें समिति की सभी पदाधिकारी व सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित थीं।।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती श्वेता गुप्ता अध्यक्ष ने की, जबकि सचिव श्रीमती रेशु वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष श्रीमती रचना गुप्ता, जिला सचिव श्रीमती वंदना वार्ष्णेय तथा जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती ऋचा वार्ष्णेय ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।समिति की अन्य सक्रिय सदस्यों किरण, सुधा, सविता, गीता, ज्योति, रेनू, शीतल, पूजा, राधा, शिल्पी, मंजू, सीमा आदि ने मिलकर जरूरतमंद महिला को खाद्य सामग्री वितरित की और मानवीय करुणा का सजीव उदाहरण प्रस्तुत किया।।

इस सेवा कार्य के माध्यम से समिति ने यह संदेश दिया कि समाज के प्रत्येक वर्ग की सेवा करना ही सच्चा धर्म है। कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना व प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

error: Content is protected !!