हाथरस। हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा के वृंदावन गार्डन स्थित कैंप कार्यालय पर हिंदू जागरण मंच के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से परिचय एवं स्वागत कार्यक्रम में लोकसभा के सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि उपस्थित रहे। हिंदू जागरण मंच के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि का फूल माला दुपट्टा आदि पहनकर स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए लोकसभा के सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने कहा हिंदू जागरण मंच के किसी भी कार्यकर्ता को कभी भी किसी कार्य में मेरी आवश्यकता पड़े तो मैं हर समय उपलब्ध रहूंगा, संगठन की किसी भी समस्या के निस्तारण के लिए तन मन धन से पूरा प्रयास करूंगा, स्वागत एवं सम्मान के लिए हिन्दू जागरण मंच के सभी कार्यकर्ताओं का सांसद हाथरस ने आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया। हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा ने पगड़ी पहना कर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सांसद अनूप प्रधान को सम्मानित किया।