हाथरस। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा-1 से 08 तक के विद्यालयों में दिनांकः 21.05.2025 से 15.06.2025 तक ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान जनपद के सभी शिक्षण संस्थाऐं इस अवधि में (प्राथमिक विद्यालय एवं जुनियर हाईस्कूल) बन्द रहेंगे। विद्यालयों में ही अधिकांश आंगनबाडी केन्द्रों का संचालन भी हो रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्र पर आने वाले बच्चें प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से भी छोटे होते है एवं वहा पर ग्रीष्म लू से बचाव का कोई साधन उपलब्ध नही है, इस स्थिति में जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन दिनांकः 21.05.2025 के क्रम में ग्रीष्म कालीन सत्र में गर्म हवा एवं लू से बचाने के लिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्र दिनांकः 21.05.2025 से दिनांकः 15.06.2025 तक आंगनबाडी केन्द्रों पर लाभार्थी बच्चों (03-06 वर्श तक) का अवकाश घोशित किया जाता है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय ने ने बताया कि अवकाश की अवधि में समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र पूर्व की भाॅति खुले रहेगे तथा आंगनबाडी़ कार्यकत्री एवं सहायिका केन्द्र पर उपस्थित रहकर विभागीय नियमानुसार लाभार्थियों को टेक होम राशन का वितरण कार्य, सामुदायिक गतिविधियों एवं वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र पर बच्चों/किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण् कराते हुये सैम बच्चों का चिन्हाकंन किया जायेगा तथा अन्य शासकीय कार्यो का निष्पादन करेगी।
,