हाथरस। जिला हाथरस टेंट, लाइट, केटर्स ,फूल, साउंड व्यापारी एसोसिएशन की एक आम सभा स्थित कृपाराम कोठीवाल धर्मशाल निकट गांधी पार्क अलीगढ़ रोड़ हाथरस पर प्रदेश मंत्री व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडा जी की अध्यक्षता में समय 2बजे प्रारंभ हुई
कल दिनांक 20/05/2025को एक समाचार पत्र में कुछ चंद सदस्यों ने जिला हाथरस टेंट, लाइट, फूल,केटर्स साउंड व्यापारी एसोसिएशन के चुनाव के बारे में असत्य सूचना दी है कि अगली 28/5/2025 को जिला अध्यक्ष पद का चुनाव कमला श्री वाटिका आगरा रोड हाथरस होने जा रहा है जो कि सर्वथा मनगढ़ंत और निराधार झूठ हैं
एसोसिएशन में जो भी चुनाव की गति विधियां होती हैं वह अध्यक्ष द्वारा सहमति देकर होती हैं
यह सूचना हरिमोहन शर्मा गुरु जी,बालकिशन शर्मा बालों गुरु भूपेंद्र दयाल,गंगा शरण सैनी फूल बालों के द्वारा दी जो कि प्रकाशित हो चुकी है जिसका है हम सभी पदाधिकारी गण व सदस्य गण सभी खंडन करते हैं
जिला हाथरस टेंट एसोसिएशन किसी प्रकार कोई चुनाव नहीं हो रहा है यदि भविष्य होगा भी तो सूचना जिला अध्यक्ष अवधेश पांडा जी के द्वारा दी जाएगी
उक्त चारों सदस्यों द्वारा यदि भविष्य में झूठी खबर न्यूज पेपर में प्रेषित गई तो उनके खिलाफ अग्रिम कठोर कार्य वही करने लिए बाध्य होगे
आज की इस सभा में प्रमुख रूप उपस्थित हुए उन सभी की सहमति से उक्त निर्णय लिया गया
जिला अध्यक्ष अवधेश पांडा,संगठन मंत्री मुरारी लाल पचौरी,शीलेंद्र कुमार शर्मा प्रदेश संगठन मंत्री व जिला कोषाध्यक्ष,राम चरन नरूला,गोपाल वार्ष्णेय,नवीन अग्रवाल,अनिल दीक्षित,आशीष शर्मा,विनीत वार्ष्णेय,हरिशंकर कुशवाह,पवन शर्मा बिजली वाले आदि।