हाथरस जनपद एक बार फिर शर्मसार हुआ है।जनपद में एक शिक्षिका से छेड़छाड़ के एक पुराने मामले में प्राथमिकी मुरसान थाने में दर्ज हुई है।
मुरसान के संविलियन विद्यालय कोटा में कक्षा 5 की एक कक्षाध्यापिका शिक्षिका 24 जून 2022 को जैसे ही बच्चों के अवकाश के बाद बाहर निकली 3 किमी दूर प्राथमिक विद्यालय नगला मल्लू के प्रधानाध्यापक लक्ष्मीनारायण शर्मा अपने स्कूल को बीच में छोड़कर आये और उन्होंने कोटा में कार्यरत शिक्षिका से बदनीयती से छेड़छाड़ कर दी।शिक्षिका विरोधस्वरूप जैसे ही चीखी उसी समय शिक्षिका के पति आ गए।उस समय शिक्षक इधर उधर की बात करते हुए गाली गलौज करते हुए और दोनों शिक्षकों को जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।पीड़ित शिक्षिका ने थाना मुरसान और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस को लिखित में शिकायत दी।कोई कार्यवाही न हुई।
शिकायत दर्ज न होने पर पीड़ित शिक्षिका ने न्यायालय में शिकायत प्रार्थना पत्र दिया जो कि खारिज हो गया था।
पीड़िता ने न्याय के लिये माननीय उच्च का दरवाजा खटखटाया।एक वृहद आर्डर देते हुए पीड़िता का पक्ष स्वीकार किया गया जिसे आरोपी शिक्षक ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी जो कि खारिज कर दी।
पीड़िता ने पुनः माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को माननीय न्यायालय हाथरस में पीड़िता का पक्ष रखा।पीड़िता ने 24 मार्च को माननीय न्यायालय में अपने बयान रखे। माननीय न्यायालय द्वारा प्रथमदृष्टया अपराध कारित किया जाना पाया और दिनांक 24 मार्च 2025 को आरोपी शिक्षक के खिलाफ उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत के निर्देश प्रभारी निरीक्षक थाना मुरसान को दिए गए।
मुरसान थाना प्रभारी द्वारा उक्त आदेशो के अनुपालन में सुसंगत धाराओं में आरोपी शिक्षक के खिलाफ अभियोग लिख लिया गया है।पूर्व में भी उक्त आरोपी शिक्षक द्वारा अपने साथ कार्य करने वाली महिला शिक्षिका से असली मैसेज शाम 4 बजे भेजे गए।उक्त शिक्षिका ने आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिये प्रार्थनापत्र दिए पर शिक्षक ने मामला दबवा दिया और पीड़िता का ही ट्रांसफर करवा दिया।उक्त शिक्षक के चाल चलन के खिलाफ कई ग्रामीणों ने भी पूर्व में विरोध किया।उक्त शिक्षक को निलंबन कर सिकंदराराऊ ब्लॉक भेजा गया ।निलंबन भी हुआ।आरोपी ने विभागीय साठ गांठ कर पुनः अपने मूल विद्यालय में वापस आ गया।निलंबन पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।
पीड़ित शिक्षिका को आरोपी शिक्षक ने और उनके 3 अन्य साथियों ने 10अगस्त 2022 को रास्ते में रोककर केस वापसी का दवाब बनाया जिसकी लिखित सूचना पीड़िता ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस को दी।दिनांक 26 दिसंबर2023 को शाम 4 बजे भी एक 55 वर्षीय व्यक्ति को आरोपी ने पीड़िता के घर धन का प्रलोभन देने केस वापसी हेतु भेजा जिसे सूचना पुलिस अधीक्षक हाथरस को दी।आरोपी शिक्षक द्वारा पीड़िता और उसके पति को विभिन्न माध्यम से केस वापसी का दवाब और धमकियां भी आ चुकी हैं।
पूर्व की धमकियों से पीड़ित शिक्षिका और उसके पति बहुत डरे हुए हैं। दोनों को डर है कही आरोपी शिक्षक पीड़िता को और उनके पति को किसी न किसी झूठे मुकदमे में न फसा दें ।आरोपी शिक्षक का गांव रास्ते मे पड़ता है।ड्यूटी पर जाने से दोनों डर रहे हैं।पीड़िता के पति आकस्मिक अवकाश पर चले गए हैं।इस आशय से आज एक प्रार्थना पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस को पीड़िता और पीड़िता पति की तरफ से दिया है।