विकास खण्ड हाथरस पर किया गया सेवा सुरक्षा, सुशासन के आठ वर्ष पर भव्य उत्सव का आयोजन
हाथरस। विकास खण्ड हाथरस पर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्व होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख पूनम अमर सिंह पांडेय ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्जवलित कर एवँ पुष्प अर्पित कर किया गया। खण्ड विकास अधिकारी ,सहायक विकास अधिकारी एव ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा ब्लॉक प्रमुख का जोशीला स्वागत किया गया।
प्रधान मनोज कुमार सिसोदिया अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन , ग्राम प्रधान वीर नगर , भोपतपुर, पुराखुर्द ,कटेलिया ,लाड़पुर ,बरवाना सहित उपस्थित ग्राम प्रधानों का पटका एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। वि० रतनगढ़ी की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा मोबाइल के दुरुपयोग पर नुक्कड़ नाटक एव संस्कृतिक कार्यक्रमो का मंचन किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख द्वारा मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
खण्ड विकास अधिकारी एव सहायक विकास अधिकारी द्वारा कृषको के लिये चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला विकास अधिकारी द्वारा जनसमान्य को उपलब्धियो बताया गया एवँ जनसमान्य को योजनाओं को पहुचने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।