ब्रह्मा कुमारीज के शिव दर्शन भवन का लोकार्पण बाबा नर्मदेश्वर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ हुआ सम्पन्न

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रही मौजूद

हाथरस। सादाबाद में ब्रह्मा कुमारीज के शिव दर्शन भवन का लोकार्पण बाबा नर्मदेश्वर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ हुआ सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा नर्मदेश्वर को रथ में सजाकर सारे मई ग्राम में शोभा यात्रा निकाली गयी | शोभा यात्रा में माताए कलश व भाई शिव ध्वज के साथ बाबा नर्मदेश्वर का जय घोष करते हुए चल रहे थे | अंत में शोभा यात्रा ब्रह्माकुमारीज शिव दर्शन भवन पर सम्पन्न हुई | जहाँ विधि विधान व मन्त्रोंच्चारण द्वारा बाबा नर्मदेश्वर की प्राण प्रतिष्ठा यथा स्थान सम्पन्न हुई |
उसके तदोपरांत मंचीय कार्यक्रम हुआ |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बहिन सीमा उपाध्याय,क्षेत्रीय सबजोन प्रभारी राजयोगिनी शीला दीदी, हाथरस जिला प्रभारी राजयोगिनी सीता दीदी, भरतपुर से आयी आगरा सबजोन सह प्रभारी राजयोगिनी कविता दीदी, कोसीकलां से ज्योत्स्ना दीदी, मई ग्राम पंचायत प्रधान रनवीर सिंह, फूल सिंह दिल्ली , आगरा शाहगंज से दर्शन बहिन, सादाबाद ब्लॉक अध्यक्ष व तसिंगा ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि श्यामवीर सिंह चौधरी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके भावना बहन, सुप्रीम कोर्ट के वकील भाई, आगरा से बीके सरिता बहिन, ममता बहिन , गीता बहिन, मंजरी बहिन, बिसावर से युवा समाजसेवी मुकेश चौधरी, आदि मेहमानों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ |

लालाराम सरस्वती बालिका जूनियर हाईस्कूल स्कूल मई की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम गणेश वंदना, शिव तांडव, होली रास आदि की प्रस्तुति द्वारा शमा बाँध दिया |

इस अवसर आगरा जोनल प्रभारी बीके शीला दीदी ने कहा कि इस नये भवन में बाबा नर्मदेश्वर का प्राकट्य हुआ है अर्थात भगवान शिव हम सबकी पुकार सुनकर इस धरा पर दिव्य अवतरित होकर हर आत्मा का कल्याण करने आये है इसलिए यहाँ ब्रह्माकुमारीज के शिव दर्शन भवन को माध्यम बनाया | इस भवन में प्रतिदिन राजयोग की शिक्षा लेने से बाबा नर्मदेश्वर की बड़ी कृपा होती है |

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बहिन सीमा उपाध्याय ने कहा कि आज बाबा नर्मदेश्वर के दर्शन करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ | मुझे यहाँ आकर ब्रह्माकुमारी दीदीयों के पास आकर जो प्रसन्नता वह अदभुत है | यहाँ प्राण प्रतिष्ठा में बाबा नर्मदेश्वर की कृपा से आज इस शिव दर्शन भवन का उद्घाटन हुआ | यहां पर हर एक जन को प्रतिदिन आकर ज्ञान लाभ लेना चाहिए |

हाथरस जिला प्रभारी राजयोगिनी सीता दीदी ने अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि जैसा कि शिव बाबा का नाम है बाबा नर्मदेश्वर | ऐसे ही हमको बाबा, नर्म अर्थात अपने जैसा सरल सौम्य बनाना चाहते है |
भरतपुर से आयी आगरा सह जोनल प्रभारी राजयोगिनी कविता दीदी ने कहा सारा संसार जिससे अनभिज्ञ है | सृष्टि का रचयिता जगत नियंता इस में बस्ती में आकर मई ग्राम निवासियों का कल्याण करने के लिए अवतरित हुआ है | अगर अपने दुखों को समाप्त करना है, जीवन में सुख शांति लानी है तो प्रतिदिन एक घंटा शिव दर्शन भवन में आकर शिव बाबा का सत्य ज्ञान सुना है

इस अवसर पर मंचासीन सभी अतिथियों ने इस शिव दर्शन भवन के प्रति और बाबा नर्मदेश्वर की प्राण प्रतिष्ठा के प्रति अपनी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की |

कार्यक्रम का कुशल संचालन पीपल मंडी आगरा से बीके ममता बहन ने किया|
स्थानीय प्रभारी बीके मिथिलेश बहिन ने सभी का आभार व्यक्त किया|

इस अवसर पर दूर दराज से आए आगरा से, खुर्जा से, शकीट से, शमशाबाद से, दयाल बाग से, खन्दौली से बाल ब्रह्मचारी ब्रह्माकुमारी बहनें, जय सिंह, सूरत, अखिलेश, मिट्ठून, रिंकू बहिन, सुमित चौधरी, विभोर भाई, रनवीर भाई, सहाब सिंह यादवेंद्र चौधरी, आदि अनेक जन मौजूद रहे |

error: Content is protected !!