हाथरस। उत्तर प्रदेश मध्यामिक शिक्षक संघ – एकजुट द्वारा सिटीजन चार्टर लागू कराने के लिये लंबा संघर्ष अन्ततः रंग लाया । सरकार ने एकजुट की मांगों को मानते हुये सिटीजन चार्टर को लागू कर दिया।
उत्तर प्रदेश मध्यामिक शिक्षक संघ – एकजुट के जिला मंत्री पवन शर्मा ने ने एकजुट के सभी संघर्षशील साथियों को को बधाई देते हुये कहा कि एकजुट द्वारा तीन वर्ष से अनवरत सिटीजन चार्टर के लिए संघर्ष किया जा रहा था । इससे पहले सिटीजन चार्टर की माँग कभी किसी के द्वारा नहीं की गई । एकजुट ने युवा शिक्षकों के साथ मिलकर इसके लिए लागातार सरकार से मांग कर रहे थे और सिटीजन चार्टर लागू करने का दबाव बना रहे थे । माँगो को सरकार ने मंजूर करते हुये शिक्षा निदेशक ने 31 मार्च से पूर्व सिटीजन चार्टर लागू करने का वादा किया था जिसे पूर्ण किया । जिला मंत्री पवन शर्मा ने कहा शिक्षा निदेशक को इस महत्वपूर्ण निर्णय लेने पर एकजुट धन्यवाद प्रेसित करता है । उन्होंने कहा कि कुछ लोग अब मैदान में आकर इसका श्रेय लेंगे । उसकी चिंता न करें, शिक्षकों को मालूम है कि ये माँग कब और किसने उठाया है । उन्हीने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुये कहा कि 21 अप्रैल को 21 हजार की संख्या में लखनऊ पहुंचिए सेवा सुरक्षा भी मिलेगी ये एकजुट का वादा है ।