बैंक से पैसे निकालने की बात कहकर घर से निकले ग्रामीण की संदिग्ध हालात में मौत

हाथरस । सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में एक ग्रामीण की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
सिकंद्राराऊ क्षेत्र के गांव श्यामपुर मानिकपुर गांव के 55 वर्षीय राजवीर सिंह का पुत्र नंदलाल सिंह शव अगसौली कपासिया मार्ग के किनारे मिला है। राजवीर सिंह खेती-बाड़ी कर जीवन यापन करते थे। राजवीर सिंह सोमवार को बैंक से पैसे निकालने की बात कहकर घर से निकले थे। वह वापस नहीं लौटे।
परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मृतक किसानी से अपना जीवन यापन करते थे। उनके बेटे रमेश ने अपने पिता को हत्या की आशंका जताई है। हालांकि रमेश का यह भी कहना है कि उनके पिता की किसी से रंजिश नहीं थी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। राजवीर सिंह ने अन्य परिवार के लोगों के अलावा अपने पीछे पांच संतानों को बिलखते छोड़ा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

error: Content is protected !!