आनलाइन ई-लाटरी के माध्यम से जनपद की देशी मदिरा, कम्पोजिट शॉप तथा भांग की दुकानो का आवंटन

हाथरस । ऑडिटोरियम सेन्ट फ्रांसिस इण्टर कालेज, अलीगढ़ रोड़, हाथरस में आनलाइन ई-लाटरी के माध्यम से जनपद की देशी मदिरा, कम्पोजिट शॉप तथा भांग की दुकानो का आवंटन श्री मयूर माहेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0, राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, कानपुर (ई-लॉटरी हेतु शासन से नियुक्त नोडल अधिकारी), जिलाधिकारी राहुल पांडेय, पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा, आबकारी आयुक्त द्वारा नामित सदस्य सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन नरेन्द्र सोनकर तथा आवेदकगण के समक्ष किया गया।
यह ई-लाटरी प्रक्रिया श्री मयूर माहेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0, राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, कानपुर (ई-लॉटरी हेतु शासन से नियुक्त नोडल अधिकारी) की देखरेख में सम्पन्न की गयी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के लिए एक समान ई-लॉटरी व्यवस्था लागू कर दी गयी है जिससे पारदर्शिता को भी बढावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि लाटरी का वैज्ञानिक आधार प्रोबेबिलिटी पर आधारित है एक दुकान पर प्रत्येक आवेदक के चयन होने की सम्भावना बराबर होती है। कम्प्यूटर द्वारा रैंडम नम्बर जनरेट करने की प्रक्रिया के माध्यम से चयन होता है। इसमें कोई निर्णय किसी व्यक्ति का न होकर कम्प्यूटर द्वारा किया जाता है। इस कम्प्यूटर साफ्टवेयर तथा लाटरी प्रक्रिया को पूर्ण रूपेण निष्पक्ष एवं विश्वसनीय बनाने के लिये आईआईटी कानपुर आईईटी लखनऊ के प्रोफेसर समेत विशेषज्ञों द्वारा प्रमाणित की गयी है।
जिला आबकारी अधिकारी कृष्ण मोहन ने बताया कि जनपद में 47 कम्पोजिट दुकानों, देशी शराब की 62 दुकानों तथा भांग की 09 दुकानों का लाटरी के माध्यम से आवंटन किया जायेगा। कम्पोजिट दुकानों के लिए 1092 आवेदन प्राप्त हुये थे जिसमें सभी आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। देशी शराब के लिए 480 आवेदनों में से 476 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं तथा 04 आवेदनों को निरस्त किया गया है। भांग की दुकानों के लिए 100 आवेदन प्राप्त हुये थे जिसमें सभी आवेदनों को स्वीकृत किया गया है।
ऑडिटोरियम सेन्ट फ्रांसिस इण्टर कालेज, में जनपद के आवेदन करने वाले के समक्ष ऑनलाइन ई-लाटरी प्रक्रिया श्री मयूर माहेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0, राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, कानपुर (ई-लॉटरी हेतु शासन से नियुक्त नोडल अधिकारी) की देख रेख में सम्पन्न किया गया। पारदर्शिता बनाये रखने के उद्देश्य से सभी लोगों के आवेदन को प्रोजेक्टर के माध्यम से एक बडे़ पर्दे पर सभी आवेदको के सामने खोला गया तथा एक-एक लोगों के नाम पढ कर सुनाया गया। ई-लॉटरी की समस्त प्रक्रिया वीडियोग्राफी एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरों की निगरानी में की गई। कार्यक्रम का संचालन आबकारी निरीक्षक ए0एल0 मिश्र द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, विभागीय पर्यवेक्षक, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी पुलिस, जिला आबकारी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, ईडीएम मनोज उपाघ्याय, आवेदकगण तथा अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!