हाथरस। हसायन क्षेत्र के गांव बनवारीपुर स्थित जय बांके बिहारी जी सेवा धाम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान दूसरे दिन की कथा में पूज्य कथा वाचक श्री कृष्ण चंद्र शास्त्री जी महाराज ने सुखदेव मुनि के जन्म की कथा का श्रवण कराया। श्रवण कराते हुए उन्होनें कहा कि वो वेदव्यास जी के पुत्र थे वो बचपन में ज्ञान प्राप्ति के लिए वन में चले गए थे और महाराज श्री ने बताया प्रभु से बढ़कर धन, वैभव, सुख, समृद्धि, कुछ नहीं है श्रीमद् भागवत कथा सुनने वालों का सदैव कल्याण करती हैं। मानव जीवन का उद्देश्य भगवान श्री कृष्ण की प्राप्ति करना है मनुष्य का जीवन विषय वस्तु भोगने के नहीं मिला लेकिन आज का मानव विषय वस्तु भोगने में लगा हुआ है अगर हम मन दृढ़ निश्चित कर ले तो हमें भगवान श्री कृष्ण से मिलने से कोई नहीं रोक सकता। साथ ही उन्होने ध्रुव सुरुचि की कथा भी सुनाई। इस अवसर पर ठा० अवधेश कुमार सिंह, सुधीर सिंह, सुशील कुमार, शेकू जादौन, बसंत सिंह, सुनील सिंह, भानु प्रताप, कन्हैया, विशाल जादौन, शिवम् जादौन, हिमांशु ठाकुर, के अलावा सैकड़ों की संख्या में सनातन प्रेमी भक्तजनो ने श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया।