जिला स्तरीय समन्वय सब जू0बालक हॉकी चयन/ट्रायल संपन्न

हाथरस। जिला खेल कार्यालय, हाथरस द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में जिला स्तरीय समन्वय सब जू0 बालकों की हॉकी चयन/ट्रायल किया गया। ट्रायल उप क्रीड़ा अधिकारी श्री काशी नरेश यादव जी की देखरख में कु0 वर्षा रानी व विशाल कुमार द्वारा लिया गया । चयनित टीम दिनांक 17/02/2025 को मंडलीय चयन/ ट्रायल्स में अहिल्या बाईं होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में प्रतिभाग करेंगी।

चयनित खिलाड़ी निम्नांकित हैं।
ओमकार सिंह, निर्भय वर्मा, पंकज कुमार, गणेश कुमार, प्रशांत , अरुण कुमार, मनीष, कृष्णकांत कुशवाह, दुष्यंत कुमार कुशवाह, पुष्पेंद्र कुमार, उमंग।

error: Content is protected !!