उत्कृष्ट विचारों एवं नैतिक आचरण से अहिल्याबाई को समाज ने दिया देवी का दर्जा : डॉ यूएस गौड़ ,लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी महोत्सव के तहत प्रतियोगी छात्राओं को वितरित किये प्रमाणपत्र

हाथरस। लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी महोत्सव आयोजन समिति द्वारा पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी वर्ष पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन सरस्वती विद्या मन्दिर, आगरा मार्ग पर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा लोकमाता देवी अहिल्याबाई के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्वलित कर की। सरस्वती विधा मंदिर , कन्यागुरूकुल एवँ श्री मानिक चंद्र इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भक्ति गीत प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि 1730 में भारत मे कई कुरूतियाँ व्याप्त थी। मंदिरों को तोड़ा जा रहा था। अनेक प्रकार की सामाजिक बुराइयां सिर उठा रही थी। इन सभी कुप्रथाओ एव समाजिक बुराइयों के विरूद्ध के खिलाफ लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर ने मजबूती के साथ खड़ी हुई।अहिल्याबाई के पति के निधन के बाद 11 दिसम्बर 1767 को मालवा राज्य की महारानी बनी।
अहिल्याबाई ने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भारत-भर के प्रसिद्ध तीर्थों और स्थानों में मन्दिर बनवाए, घाट बँधवाए, कुओं और बावड़ियों का निर्माण किया, मार्ग बनवाए-काशी विश्वनाथ में शिवलिंग को स्थापित किया, भूखों के लिए अन्नसत्र (अन्न क्षेत्र) खोले, प्यासों के लिए प्याऊ बिठलाईं, मन्दिरों में विद्वानों की नियुक्ति शास्त्रों के मनन-चिन्तन और प्रवचन हेतु की।उत्कृष्ट विचारों एवं नैतिक आचरण के चलते ही समाज में उन्हें देवी का दर्जा मिला। उनके विचार एव चरित्र सभी के लिये प्रेरणादायक है।
पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर के 300वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में विगत माह विभिन्न संस्थानों में परीक्षाये संपन्न हुई थी। इन परीक्षाओं में सहभागिता करने वाली छात्राओं को एक समृद्ध मंच पर लाकर पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया।
मंच पर समिति के संरक्षक शरद तिवारी,आरएसएस के जिला संघचालक डॉ यूएस गौड़ , सह विभाग संघचालक ललित एवँ समिति की संयोजक प्रज्ञा वार्ष्णेय मंचासीन रही।
कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा भारद्वाज एव समिति के सदस्य व आरएसएस के सह जिला कार्यवाह आलोक पचौरी ने किया।
इस अवसर पर सह संयोजक गौरव प्रधान, सचिन गौड़, प्रज्ञा वार्ष्णेय, इंद्रा जैसवाल के अलावा जिला प्रचारक रवि ,नगर प्रचारक शिवम ,मुरसान प्रचारक संजीव ,सिकंदराराऊ प्रचारक तुलसीदास , सासनी प्रचारक अनमोल , जिला बौद्धिक प्रमुख पवन शर्मा , जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर , जिला व्यवस्था प्रमुख मनीष अग्रवाल , जिला अभिलेखागार प्रमुख सागर शर्मा , नगर संघचालक डॉ पीपी सिंह , राजप्रधान , आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!