हर व्यक्ति का वोट तय करता है लोकतंत्र की दिशा :डीएम

‘‘वोट जैसा कुछ भी नही वोट जरूर डालेंगे हम’’

जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पांडेय ने पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों, सुपरवाइजर/बीएलओ आदि को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

हाथरस ‘‘वोट जैसा कुछ भी नही वोट जरूर डालेंगे हम’’ थीम पर आधारित 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पांडेय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन को कैप एवं बैज लगाकार तथा जिला विद्यालय निरीक्षक ने बुके भेटकर स्वागत किया।
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पांडेय ने पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों, सुपरवाइजर/बीएलओ आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा प्रथम बार मतदाता बने युवा मतदाताओं को एपिक कार्ड /मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया। तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी कि ‘‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेगें तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांन्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे’’। साथ ही उन्होनें उपस्थित सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आवाहन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि 25 जनवरी को प्रत्येक वर्ष इस दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाते हैं, ताकि हमारे लोकतंत्र की मजबूती में प्रत्येक नागरिक के योगदान को सम्मानित किया जा सके। उन्होनें कहा कि चुनावों की प्रक्रिया न केवल हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है, बल्कि यह हमारे अधिकारों और कर्तव्यों का भी प्रतीक है। चुनाव हमारे लोकतंत्र के सबसे अहम हिस्से हैं, और हर व्यक्ति का वोट लोकतंत्र की दिशा तय करता है। आज के दिन, हम यह संकल्प लें कि हम अपने वोट का सही उपयोग करेंगे, ताकि एक मजबूत और सशक्त लोकतंत्र का निर्माण किया जा सके। उन्होनें कहा कि हमारे संविधान ने हमें मतदान का अधिकार दिया है, जो एक मूल्यवान लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। मतदान केवल एक अधिकार नहीं है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी भी है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम यह सुनिश्चित करें कि हम मतदान की प्रक्रिया में भाग लें और चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाएं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने परिवार, मित्रों और समाज के अन्य नागरिकों को भी मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करें और यह सुनिश्चित करें कि हर नागरिक का वोट क़ीमती है और हर वोट का महत्व है। इस मौके पर उन्होनें आग्रह किया कि आप समय पर अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान करने जाएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का सही इस्तेमाल करें।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बसंत अग्रवाल ने जानकारी दी कि आज दिनांक 25 जनवरी, 2025 को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होनें जनपद में कुल मतदाता, पुरुष मतदाता एवं महिला, दिव्यांग मतदाता, जेण्डर रेशियो ई०पी० रेशियो आदि के बारें में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर आयोजित क्विज/पेंटिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि में विभिन्न स्कूलों की छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें रामचन्द्र कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक तथा सेठ हरचरनदास कन्या इंटर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन मोनिका गौतम एवं चतुर सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, तहसीलदर, प्रधानाचार्य, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य/अध्यापक/अध्यापिकाएं तथा छात्र-छात्राऐं आदि उपस्थित रहें।
————————————————————–

error: Content is protected !!