ग्राम पंचायतों के विभिन्न योजनाओं के नवीन लाभार्थियों का चयन एवं मौजूदा लाभार्थियों का किया सत्यापन

हाथरस। जिलाधिकारी के निर्देशन में शासन द्वारा संचालित जनकल्याण कारी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त पात्र परिवारों तक पहुंचानें के उददेश्य से अभियान चलाकर द्वितीय चरण के अन्तर्गत 21 जनवरी, 2025 से 11 मार्च, 2025 के मध्य प्रत्येक विकास खण्ड की 3-3 ग्राम पंचायतों में पंचायत घर/सार्वजनिक स्थान पर समस्त विभाग के ग्राम स्तरीय व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक/चौपाल लगाकर पात्र परिवारों को योजनाओं से अच्छादित करने का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है दिनांक 21.01.2025 को विकास खण्ड हाथरस में सिथरौली, बधना, पैकवाडा, विकास खण्ड मुरसान में नगला वनारसी पहलाद, कपूरा, रांटीकरा विकास खण्ड सासनी में रुहेरी, सांदलपुर, नगला फतेला, विकास खण्ड हसायन शहबाजपुर, कोडरा जहाँगीरपुर, विकास खण्ड सादाबाद में बरामई, कजरीठी, तंसीगा एवं विकास खण्ड सहपऊ में खोदा, पीहुरा, बढार में चौपाल लगायी गयी। खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारियों के पर्यवेक्षण में चौपाल का आयोजन हुआ, जिसमें उका ग्राम पंचायतों के विभिन्न योजनाओं के नवीन लाभार्थियों का चयन एवं मौजूदा लाभार्थियों का सत्यापन किया गया। निराश्रित महिला लाभार्थियों के 321 का सत्यापन एवं 03 नवीन चयन, दिव्यांगजन 94 का सत्यापन एवं ० का चयन, वृद्धावस्था पेंशन के कुल 386 लाभार्थियों का सत्यापन, एवं 00 नये लाभार्थियों का चयन, कन्या चुमंगला योजना के अन्तर्गत 17 लाभार्थियों का सत्यापन व 06 नये चयन, पिछडा वर्ग शादी अनुदान में ० का सत्यापन 01 का नवीन चयन, जन्म प्रमाण पत्र 10 आवेदनों का निस्तारण, मृत्यु प्रमाण पत्र 14 आवेदनों का निस्तारण किया गया, व्यक्तिगत शौचालय 185 परिवारों का सत्यापन व 20 नवीन चयन किया गया, प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास + सर्वे 35 का चयन, मनरेगा जॉब कार्ड 10 का चयन, ई-अम कार्ड पंजीयन का चयन, राशन कार्ड 943 का सत्यापन व ० नवीन चयन, फैमिली आई० में 01 का चयन, किसान सम्मान निधि में 545 का सत्यापन व ० नवीन चयन सामूहिक विवाह में पंजीकरण 02 किये गये साथ ही अन्य योजनाओं के बारे में जनसामान्य को जागरूक किया गया। जनपद की समस्त पंचायतों में अभियान चलाकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का माह मार्च, 2025 तक शत-प्रतिशत अवमदन किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

error: Content is protected !!