नवग्रह मन्दिर पर श्री रामोउत्सव कल , बरसेगी भक्ति की बयार, अंग्रेजी तारीख के अनुसार 22 जनवरी हुई थी श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा

हाथरस। हरिगढ़ रोड स्थित ब्रजद्वार देहरी के प्राचीन मंदिर श्री हनुमानजी महाराज नवग्रह पर श्रीधाम अयोध्या में रामलला के नव्य ,भव्य मंदिर में विराजमान होने की प्रथम वर्षगाँठ के सुअवसर पर एक दिवसीय श्री रामोउत्सव मनाया जा रहा है। प्रातः से ही मंदिर पर भक्ति के आयोजन किये जा रहे है वहीँ सायं को महाआरती होगी। कार्यक्रमो की तैयारियां पूर्ण कर ली है।
मंदिर श्री हनुमानजी महाराज नवग्रह के पुजारी दिनेश गुरू ने बताया कि कलेंडर की दिनांक अनुसार 22 जनवरी 2024 को आयोध्या में श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा हुई थी जिसकी प्रथम वर्षगाँठ के सुअवसर पर मन्दिर पर एक दिवसीय श्री रामोउत्सव मनाया जायेगा। जिसके तहत विभिन्न भक्ति के कार्यक्रमों का आयोजन मन्दिर परिसर में किया जा रहा है।22 जनवरी को श्री रामोउत्सव में प्रातः संगीतमयी सुन्दरकाण्ड होगा , दोपहर 02 बजे विद्धवान आचार्यो द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है। सायं 4:30 बजे से पुनः संगितमयी सुंदर काण्ड का पाठ व सायं 05 बजे से प्रसादी होगा वहीँ सायं 07 बजे महाआरती का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मंदिर के पुजारी दिनेश गुरू ने सभी धर्मप्रेमी जनता से आह्वान किया है कि मंदिर पर आयोजित श्री रामोउत्सव में पधारकर पुण्य लाभ लें। कार्यक्रम संयोजक पूर्व सभासद नारायण लाल एवँ समाजिक कार्यकर्ता प्रमुख आशीष सेंगर ने बताया कि रामोउत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी श्री रामभक्त उत्सव में पधारकर स्वयं को श्री रामजी को समर्पित करते हुये उत्सव का आनंद लें।

error: Content is protected !!