जियो फाइबर के मैनेजर को सकुशल छुड़ाया, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल

हाथरस । मुरादाबाद में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के बाद विगत दिनों अगवा किए गए जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को मुरादाबाद में STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद सकुशल छुड़ा लिया गया है। मुरादाबाद के सिविल लाइंस इलाके में नंदन स्वीट्स के पास हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी विशाल गोली लगने से घायल हो गया। विगत दिनों जियो फाइबर कंपनी में मैनेजर अभिनव भारद्वाज को हाथरस से अगवा किया गया था। अगवा करने वाले बदमाशों ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग का नाम लेकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
एसटीएफ और हाथरस पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में नंदन स्वीट्स के पास मुठभेड़ हुई। इसमें अपहरणकर्ता विशाल गोली लगने से घायल हो गया। घायल विशाल अल्मोड़ा जिले के धारानौला थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव का रहने वाला है। अभिनव को सकुशल छुड़ा लिया गया। बदमाशों ने अभिनव के पिता और भाई को रुपये लेकर मुरादाबाद के बस स्टैंड पर बुलाया। इनसे तीन लाख रुपये लेकर बदमाश भाग रहे थे, कि हाथरस पुलिस और एसटीएफ की टीम ने उन्हें घेर लिया। गैंग के सदस्य अल्मोड़ा, बुलंदशहर, गाजियाबाद के हैं। सभी लोग एक जनवरी को सिकंदराराऊ में थे। वहां शराब पीने के दौरान उनका अभिनव से विवाद हुआ तो उसे वह उसे कार में डालकर ले गए।

error: Content is protected !!