खेल से होता है मानसिक एवँ शारीरिक विकास : श्वेता चौधरी

नेहरू युवा केंद्र हाथरस द्वारा किया गया 02 दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन
हाथरस। नेहरू युवा केंद्र हाथरस द्वारा 02 दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में किया इसके तहत सामूहिक खेल प्रतियोगियां में वॉलीबॉल( युवा वर्ग) कबड्डी (युवती वर्ग) एवं एकल प्रतियोगिता में 500 मी साइकलिंग (युवती वर्ग) बैडमिंटन (युवती वर्ग) 400 मीटर रनिंग (युवा वर्ग) एवं कुश्ती (युवा वर्ग) प्रतियोगिताएं कराई गई जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष ने वहां पहुंचकर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्या अर्पण कर पुष्प अर्पित किये व विजेता खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक किया व खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया इस अवसर पर मंचासीन, लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अरुण शर्मा, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र हाथरस की दिव्या शर्मा, नेहरू युवा केंद्र के संचालक जितेंद्र चतुर्वेदी, डायरेक्टर देवेंद्र कुमार उपाध्याय, बालकिशन उपाध्याय (एडवोकेट) गेम कोच अवनीश चौहान व अविन पाठक, उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!