हाथरस । मिशन शक्ति फेस 0.5 के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत हक की बात जिलाधिकारी के साथ एवं कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या ने अवगत कराया है कि मिशन शक्ति फेस 0.5 के अभियान के अंतर्गत ’हक की बात जिला जिलाधिकारी के साथ’ तथा कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया गया। जिसमें दिसम्बर माह में जन्मी बालिकाओं को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा केक काटकर हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ महिला एवं बालिकाओं के कानूनों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और सेठ हर चरनदास कन्या इंटर कॉलेज हाथरस की बालिकाओं ने भाग लिया और ’हक की बात जिलाधिकारी के साथ’ कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी से प्रश्न पूछे, जिसमें बाल विवाल, घरेलू-हिंसा, बच्चों के प्रति अपराध, साइबर अपराध जैसे ज्वलंत मुद्दों पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बालिकाओं द्वारा पूछे गए सभी सवालों का विस्तार एवं शालीनता से जवाब दिया गया साथ ही बालिकाओं को उनके शिक्षा के प्रति आगे बढने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया की सरकार द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक एवं संवेदनशील करने हेतु अनेक योजनाऐं तथा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। समय-समय पर विभागों द्वारा महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम किए जाते हैं जिससे महिलाएं अपने हक को पहचाने और अपने हक को लेकर आगे आ सकें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से द्वारा महिलाओं को एकत्रित होने का मंत्र दिया गया और कहा कि महिलाएं स्वयं सहायता के माध्यम से आगे आएं जिससे महिला शक्तिकरण को गति मिलेगी और समाज में फैल रही बुराई व कूरितियों को दूर करने में सक्षम हो सकेगीं।
राजकीय इंटर कॉलेज की छात्रा तनीषा द्वारा बालिकाओं के साथ हो रहे अपराध और छेड़छाड़ के बढ़ते मामलों पर प्रश्न किया गया प्रश्न के उत्तर में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया की जो असामाजिक तत्व होता है वह हमारे गांव हमारे समाज के बीच से ही होते है उसकी चर्चा करें उसके बारे में लोगों को बताएं और दृढ़ होकर उसका सामना करें।
सेठ हरचंद दास का इंटर कॉलेज की छात्रा वैष्णवी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदय से प्रश्न किया गया कि आपको अपनी इस पद पर आने में किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा जिसके जवाब में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि विषम परिस्थितियों का सामना करते हुये माहौल को अपने अनुकूल बनायें तथा ऊंचाई पर पहुंचने के लिए सुख सुविधाओं की आवश्यकता नहीं बल्कि दृढ संकल्प की आवश्यकता होती है और एक लक्ष्य बनाकर आगे बढने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम मंे राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज एवं सेठ हरचरन दास इण्टर कॉलेज की 40 बालिकाओं को ज्योमेन्ट्री बॉक्स, डिक्शनरी, नोटपैड, पेन एवं विभागीय योजना की किट वितरित की गयी जिसे पाकर बालिकाऐं उत्साहित हुईं समाज में बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने, कन्या भू्रण हत्या को रोकने एवं लिंग अनुपात को बढाने हेतु कन्या जन्मोत्सव के अन्तर्गत 29 नवजात बालिकाओं को किट (ब्लैंकेट, हिमालय बेबी किट, पैम्पर, बच्चे के गर्म कपड़े) देकर बालिकाओं की मातााओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्तुति गौतम महिला कल्याण विभाग से संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा, वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर मनीषा भारद्वाज, कोऑर्डिनेटर चाइल्ड हेल्पलाइन मोहम्मद सईद, केस वर्कर फारिहा नोशी, नीलम पौरूष, शिवप्रसाद गौतम, कैलाश चन्द्र, बंटी कुशवाह, नितिन कुशवाह, मोहित कुमार, बच्चांे के अभिभावक एवं आंगनवाडी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।
————————————————————–