राज्य सरकार के पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई एवं उनके निराकरण हेतु 17 को लगेगा शिविर

हाथरस । वरिष्ठ कोषाधिकारी, हाथरस सतीश कुमार ने अवगत कराया है कि शासन की मंशा एवं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में राज्य सरकार के पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई एवं उनके निराकरण हेतु दिनांक 17-12-2024 को प्रातः 11ः00 बजे से विकास भवन, हाथरस में जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया जा रहा है। पेंशनर्स दिवस में पेंशनरों की ऐसी समस्याऐं जिनका निराकरण कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया जाना है, की सुनवाई की जायेगी।
अतः विभाध्यक्ष स्वयं अथवा कार्यालय के वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी दिनांक 17-12-2024 (मंगलवार) को 11ः00 बजे निर्धारित स्थान पर उपस्थित होकर प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

error: Content is protected !!