मथुरा। श्री मुरली वाला युवा सेवा समिति (रोटी बैंक) के सदस्य मुकुल अग्रवाल नागोड़ा वालों ने अपने बेटे हर्ष अग्रवाल के जन्मदिवस को एक विशेष रूप से यादगार बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने 101 प्रभुजनों को भोजन प्रसादी वितरित की। कार्यक्रम आध्यात्मिक नगरी मथुरा में संस्था के सहयोग से किया गया।
इस कार्यक्रम में रोटी बैंक के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने सहायता प्रदान करते हुए सुनिश्चित किया कि जरूरतमंद इस पहल का लाभ उठा सकें। संस्था का उद्देश्य है कि समाज के लोग अपने सीमित संसाधनों का उपयोग कर अधिक से अधिक लोगों की मदद कर सकें। किशन अग्रवाल ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम जरूरतमंदों की सेवा कर सके। अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है। ऐसे आयोजनों से दूसरे व्यक्तियों को भी सकारात्मक कार्यों में शामिल होने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर मुकुल अग्रवाल जितेंद्र सिरोही मोहित हिंडोल प्रमोद गौड़ राज सोनी सुशील सविता आदि थे।