कब्जे से 03 मोबाइल फोन,उ0प्र0 पुलिस छपा हुआ पर्स व एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद
हाथरस। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना हसायन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये नगला रति तिराहा पर आमजन/दुकानदारों पर रौब दिखाने हेतु फर्जी पुलिस की वर्दी पहन कर बुलेट मोटरसाइकिल से घूम रहे प्रमोद कुमार पुत्र विजेन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम जिरौली हीरासिंह थाना अकराबाद जनपद अलीगढ को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 03 मोबाइल फोन,पर्स ब्लेक कलर जिस पर उ0प्र0 पुलिस लिखा हुआ है व एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हसायन पुलिस द्वारा मु0अ0स0 195/24 धारा 205 बीएनएस में दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि उसने यह वर्दी राह चलते लोगों व दोस्तो को मेला दिखाने हेतु मेलें में दुकानदारों आदि पर रौब दिखाने के लिए उसने फर्जी वर्दी बनवाकर और उसे पहन कर घूम रहा था ।
अपराधिक इतिहास –
मु0अ0स0 397/23 धारा 323/504/506 भा.द.वि. थाना अकराबाद जनपद अलीगढ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम –
1. उ0नि0 श्री रामनरेश थाना हसायन जनपद हाथरस
2. का0 771 विकास पवार थाना हसायन जनपद हाथरस