मथुरा। मथुरा में 18 सितंबर को रात 8:30 बजे के लगभग मालगाड़ी के डिब्बे पैरी से उतर गये इसके बाद दिल्ली जाने वाला ट्रेक बाधित ही गया। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर रेलवे के अधिकारी भी पॅहुच गये। मथुरा में हादसे के बाद आगरा कैंट स्टेशन पर सैकड़ों यात्री फंस गए। 12 ट्रेनें निरस्त कर दी गईं।
जानकारी के अनुसार, एक्सीडेंट स्पॉट वृंदावन रोड स्टेशन से 800 मीटर आगे हैं। इसकी वजह से दिल्ली की तरफ जाने वाला ट्रैक बाधित हो गया है। इस एक्सीडेंट के कारण तकरीबन15 ट्रेन प्रभावित हो गई हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, मालगाड़ी के 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना पर रेलवे में हड़कंप मच गया. तत्काल रेलवे के अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए.इस घटना के बाद आगरा से मथुरा के बीच में कई ट्रेनें खड़ी हैं. मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने पर आगरा से मथुरा के बीच में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हैं. मौके पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचने लगे हैं। फिलहाल बचावकर्मियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।