प्रदेशीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में चयन हेतु ट्रायल 20 से

हाथरस । उप क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया है कि प्रदेशीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व जिला/मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन निम्नलिखित तिथियों में करायी जायेगी।
प्रदेशीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 20.09.2024 प्रातः 10ः00 बजे जिला स्पोटर््स स्टेडियम, हाथरस, मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 21.09.2024 प्रातः 11 बजे जिला स्पोटर््स स्टेडियम, अलीगढ़, प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28.09.2024 से 30.09.2024 तक जि0खे0कार्या0 कौशाम्बी में किया जायेगा।
अतः उक्त प्रतियोगिता हेतु जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल्स जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, जनपद हाथरस निकट विकास भवन में आयोजित किया जायेगा। प्रतियोगिता मंे भाग लेने वाले खिलाडियों़ द्वारा अपने साथ समस्त मूल प्रमाण पत्र तथा आयु सम्बन्धी प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग हेतु साथ में लाना अनिवार्य है। चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाली बालिका खिलाड़ियों की आयु 16 वर्ष से कम हो। (भार वर्ग-55 किग्रा0 से कम होना चाहिए) प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड न लाने की दशा में चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करना सम्भव नहीं होगा।

error: Content is protected !!