हाथरस। जनपद के थाना चदपा में बीते दिन आई नवागत तेज तर्रार महिला थाना प्रभारी विपिन चौधरी ने क्षेत्रीय जनता को अपना विश्वास जताते हुए को सुरक्षा की दृष्टि से देर रात्रि पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में पैदल गस्त कर ग्रामीणों से वार्ता की। वही ग्रामीणों को भरोसा दिया की आप चैन की नींद सोए पुलिस आपकी मित्र है आपकी सुरक्षा की गारंटी पुलिस की है। वही नवागत थाना प्रभारी विपिन चौधरी ने कहा की अपराधियों और अपराध पर मेरी सीधी निगाह है इसी उद्देश्य से रात में पैदल गस्त की जा रही है। अपराधी यहां तो अपराध करना छोड़ दे यहां क्षेत्र छोड़ दे। थाना क्षेत्र की जनता के साथ गलत व्यवहार मेरे बर्दाश्त से बाहर है । में अपने क्षेत्र की जनता से कहना चाहती हूं कि पुलिस उनकी मित्र हैं छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी घटना की जानकारी सबसे पहले थाना प्रभारी को दें।