हाथरस। जिले की प्रभारी एवँ महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवँ पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य 17 सितंबर को जनपद भृमण पर हाथरस आयेगी। प्रभारी मंत्री के प्रथम बार हाथरस आगमन पर भाजपा जिला कार्यालय पर जोरदार स्वागत का कार्यक्रम भी रखा गया है। मंत्री जी के आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जिला प्रशासन को मिल गया है।
महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवँ पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य आंगनबाड़ी केंद्र गीगला पर प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित पोषण माह कार्यकम में शामिल होंगी। सादाबाद के ग्राम बरामई में स्वच्छता अभियान में शामिल होंगी। एक गोशाला का निरीक्षण करेंगी।
निरीक्षण भवन पर मा० मंत्री जी द्वारा जनपद के संगठन, जनप्रतिनिधियों से भेंट की जायेगी ।
कलेक्ट्रेट सभागार पर मंत्री जी द्वारा प्रभारी के रूप केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की जायेगी। भाजपा जिला कार्यालय मा० मंत्री जी द्वारा भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया जायेगा।
मा० मंत्री जी के जिला हाथरस प्रभारी बनने पर प्रथम बार आगमन पर भाजपा जिला कार्यालय पर स्वागत कार्यकम में शामिल होंगी।