हाथरस । उप क्रीड़ाधिकारी काशी नरेश यादव ने अवगत कराया है कि प्रदेश स्तरीय महिला वास्केटवाल एवं हैण्डवाल प्रतियोगिता जो दिनांक 20 से 22 सितम्बर 2024 तक बरेली में आयोजित होगी, उससे पूर्व आज दिनांक-15.09.24 की जिला स्पोर्टस स्टेडियम हाथरस में जिला स्तरीय चयन/ट्रायल उप क्रीड़ाधिकारी काशी नरेश यादव व वर्षा रानी द्वारा लिया, जिसमे चयनित बालिका खिलाड़ी दिनांक 16.09.24 को अलीगढ़ में होने वाली मण्डलीय चयन/ट्रायल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। हैण्डवाल में चयनित महिला खिलाड़ी राधा, लवली, डोली घनगर, कविता, काजल उपाध्याम, साधना सिंह, राधिका, वैष्णवी, परी, अनुष्का, भूमि और प्रिया है।