अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खेलने के बाद बच्चों को ऑनलाइन टिप्स देने की ली जिम्मेदारी

हाथरस। अलीगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी ने बताया है कि कोरोना महामारी के चलते सभी खिलाडियों के खेल पर बहुत प्रभाव पड़ा है लॉकडाउन होने के कारण स्टेडियम और ग्राउंड बंद हैँ। जिसकी वजह से सभी प्लेयर्स को प्रैक्टिस करने मैं बहुत मुश्किल हो रही हैँ परन्तु इस मुश्किल समय मैं भी खुद को फिट रखने के लिए घर में रहकर कर रहे हैं वर्कआउट साथ ही साथ बच्चों को भी घर में रहकर वर्कआउट करा रहे हैं ताकि लॉकडाउन का खेल पर कम से कम प्रभाव पड़े और ऑनलाइन यूट्यूब चैनल बनाकर दे रहे हैं बच्चों को कोचिंग इस समय बच्चों में डर का माहौल बहुत बड़ा है बच्चे घर से बाहर नहीं निकल पाते तो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने के नाते यह हक बनता है कि बच्चों की खेल पर प्रभाव ना पढ़ सके और बच्चे फिट रहें यूट्यूब चैनल द इसमेंसर अड्डा बनाकर टिप्स करते हैं साझा बच्चे घर पर ही प्रैक्टिस कर सकें खुद को मज़बूत बना कर देश का नाम रोशन करना है।

error: Content is protected !!