हाथरस। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों लोकार्पण/ शिलान्यास एवं शुभारंभ लखनऊ से किया गया ।जिसका सजीव प्रसारण हाथरस में विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण ,हॉट कुक्ड मील योजना से संबंधित बाल भोग पोर्टल का शुभारंभ , आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बीमा की राशि प्रीमियम का अंतरण किया गया । इसके साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के यूनिफॉर्म का पैसा भी उनके खाते में प्रेषित किया गया। जनपद के 6 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री से जी द्वारा लखनऊ से किया गया । विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री अनूप प्रधान जी ,माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय जी, माननीय विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा जी , श्री शरद महेश्वरी जिला अध्यक्ष भाजपा ,मुख्य विकास अधिकारी महोदय, परियोजना निदेशक महोदय जिला विकास अधिकारी महोदय, अन्य विभागों के अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे। जनपद पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय अतिथियों द्वारा पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं पांच बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। इसके साथ-साथ माननीय अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के जागरूकता हेतु बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के पोषण रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया । यह पोषण रथ जनपद के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करके पोषण से संबंधित जागरूकता फैलाएगा।