विद्यार्थियों को भेंट की गंगाजली (गुल्लक)

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी कार्य विभाग द्वारा आगरा रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में गंगाजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को गंगाजली (गुल्लक) भेंट की गई।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक हरिगढ़ गोविंद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि यह गुल्लक आपकी दोस्त की तरह साथ रहेगी। आप इसमें प्रतिदिन थोड़े थोड़े पैसे डाल सकते है। इन पैसों का उपयोग वर्ष में एक बार अच्छे कार्यो के लिये करना है। समाज एवँ राष्ट्र के लिये करना है। यह योगदान आपको राष्ट्रवान एवँ संस्कारवान बनायेगा एवँ आपको अच्छे मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित करेगा। कार्यक्रम में आये सभी विद्यार्थियों को गुल्लक भी भेंट की गई। गुल्लक पाकर विद्यार्थियों के चेहरों पर मुस्कान विखर गई।
कार्यक्रम में जिला प्रचारक रवि प्रकाश , नगर खण्ड प्रचारक शिवम , जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर ,सह नगर कार्यवाह टिंकू राना नगर सह शारीरिक प्रमुख अनमोल , सह विद्यार्थी प्रमुख तरुण शर्मा , नैतिक , सोनू पात्रे , शिवांग , विद्यार्थी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!