“छात्रों का भविष्य उज्जवल होगा सुखनन्दन के देहदान से”

हाथरस। यह सत्य है कि देहदान महादान होता है। आज प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल, हाथरस में देहदान कर्तव्य संस्था के द्वारा संस्था के प्रथम सदस्य ओजोन निवासी 95 वर्षीय सुखनन्दन का देहदान किया गया। इसके अतिरिक्त उनके नेत्रदान जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ मे किया गया, उनके इस महादान से दो लोगों को आखों को रोषनी मिलेगी तथा प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल, हाथरस के छात्रों को चिकित्सा अध्ययन के सहयोगी बनेगें। अलीगढ स्थित देहदान कर्तव्य संस्था इस तरह के सामाजिक कार्यों मे बढचढकर कार्य करती है। संस्था के अध्यक्ष डा० गौड ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा 83 वॉ नेत्रदान व 23 वाँ देहदान है। उन्होने कहा कि लोगों कों इस प्रकार के कार्यों के लिए जागरूक रहना चाहिये। प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल द्वारा देहदान प्राप्त करने के बाद संस्था के वैयरमेन डॉ० पी०पी० सिंह, डॉ० भरत षर्मा (डिप्टी डायरेक्टर) व सभी षिक्षकगण व छात्र-छात्राओं ने फूलमाला चढाकर अभिनन्दन किया व उनके परिजनों का आभार व्यक्त किया तथा विषेष रूप से ‘देहदान कर्तव्य संस्था’ के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए, उनके उज्जवल भविष्य कि कामना के साथ-साथ इस महान कार्य के लिए हृदय से आभार प्रदर्षित किया।

error: Content is protected !!