अंकुल सिसोदिया का इंडियन नेवी में एसएसआर में चयन ,ग्राम प्रधान राज सिसोदिया ने ग्रामीणों के संग किया जोरदार स्वागत

हाथरस। ग्राम पंचायत बघना बूलगड़ी के अंकुल सिसोदिया का इंडियन नेवी में एसएसआर में चयन हो गया। चयन होने के बाद आने गांव आये अँकुल का ग्राम पंचायत के प्रधान राज सिसोदिया ने ग्रामीणों के साथ जोरदार स्वागत किया।
अँकुल के पिता श्याम सुंदर उत्तर प्रदेश होमगार्ड में हाथरस में ही पोस्टेड है। अँकुल चार भाई बहन है उसमें अँकुल सबसे छोटा है। अँकुल के पिता ने बताया अँकुल शुरू से ही बहुत योग्य था। उसकी पड़ने में बहुत रूचि थी। अपनी मेहनत आए वह आज यहाँ तक पॅहुच है। अँकुल ने अपनी सफलता के श्रेय आने माता पिता के साथ गुरुजनों को दिया है। अँकुल ने प्रारंभिक शिक्षा गावं से ही की है उसके बाद जेपी जीडी महाविद्यालय एवँ सरस्वती महाविधालय से पढ़ाई पूरी की।
इस अवसर पर डॉ राजवीर सिंह , रसमकिशन सिंह ,अर्जुन सिंह ,जेपी जीडी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य यादराम राघव आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!