हाथरस । माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी आशीष कुमार ने चिकित्सालयों/बैंको में वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा हेतु अलग से काउंटर की व्यवस्था एवं थाना स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों की पंजिका तैयार करने एवं वृद्वा आश्रम में नियमित रूप से स्वास्थ्य कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में अनुपालन आख्या उपलब्ध न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को संबंधित विभागों से अनुपालन आख्या प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित दर्ज वादों के सापेक्ष की गई कृत कार्यवाही से समय-समय पर अवगत कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने एवं उनको योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को वरिष्ठ नागरिकों एवं वृद्धाश्रम में आश्रित वृद्धजनों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण/पैथोलॉजी/नेत्र परीक्षण कराये जाने हेतु समय-समय पर कैम्प लगाने एवं चश्मे आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर तत्काल भरण पोषण समिति का गठन करने एवं रिक्त तहसीलों पर सुलह अधिकारी की नियुक्ति किये जाने हेतु कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए। एलडीएम को जनपद की बैंक शाखाओं में वृद्धजनों हेतु पृथक से काउण्टर की व्यवस्था करने तथा वृद्धजनों को प्राथमिकता के आधार पर सेवाऐं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वृद्धाश्रम में निवासरत संवासियों को दिये जाने वाले भोजन, वस्त्र आदि भौतिक सुविधाओं की गुणवत्ता एवं उनको वृद्धापेंशन व प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से लाभान्वित करने हेतु निर्देश दिये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सादाबाद, उप जिलाधिकारी सासनी, क्षेत्राधिकारी पुलिस हाथरस, तहसीलदार, एलडीएम, खण्ड विकास अधिकारी, अपर मुख्य मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता/सदस्य वरिष्ठ नागरिक समिति हरीश कुमार शर्मा (एड0), कृष्ण सिंह व देवेन्द्र दीक्षित सुलह अधिकारी, बृजेश कुमारी, माला देवी, सीमा देवी आदि उपस्थित रहे।