थाना सादाबाद पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद

हाथरस। पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त अजय पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम कंजौली थाना सादाबाद जनपद हाथरस को गोविन्दपुर श्रीनगर की पुलिया से गाँव कन्जौली की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुलिया के पास से नशीला पदार्थ (गांजा) सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । जिसके कब्जे से 01 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

error: Content is protected !!