नगर पालिका अध्यक्ष प्रेस क्लब भवन बनाने की घोषणा करने के बाद भूले अपना वायदा
पत्रकारों से किये अपने वायदे को भूल गये तो आम जनता से किए वायदों को कैसे याद रखेंगे चेयरमैन
15 अगस्त से पूर्व पत्रकारों के लिए एक भवन बनाकर देने की मंच से की थी चेयरमैन ने घोषणा
सिकंदराराव। सिकंदराराव प्रेस क्लब की एक आवश्यक बैठक रेलवे रोड़ स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में आहूत कि गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अजित शर्मा ने तथा संचालन संदीप पुंढीर ने किया। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर कुरैशी द्वारा की गयी प्रेस क्लब भवन बनाने की घोषणा को लेकर चर्चा वार्ता की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गत 10 जनवरी को हुए तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए नगर पालिका चेयरमैन मुशीर कुरैशी ने 15 अगस्त से पूर्व पत्रकारों के लिए एक भवन बनाकर देने की मंच से घोषणा की थी। पर चेयरमैन मुशीर कुरैशी पत्रकारों से किये अपने वायदे को भूल गए। जब चेयरमैन को पत्रकारों से किया वायदा ही याद नहीं रहा तो आम जनता से किए वायदों को कैसे याद रखेंगे। बैठक में पत्रकारों में आक्रोश देखने को मिला। सभी ने नगर पालिका अध्यक्ष की कड़े शब्दों में निंदा की। बैठक में प्रमुख रूप से संदीप पुंढीर, अजीत शर्मा, पंकज यादव, रवेंद्र यादव, ऋतुराज चंचल, दुष्यंत यादव, ओमसरन कुमार, गौरव पचौरी, नितिन प्रताप सिंह, देवेश सिसौदिया, सुशील पुंढीर, सतीश चन्द्र अग्रवाल, डिप्टी सविता, नीरज गुप्ता, पवन पुंढीर, शकील शाह, मनोज जादौन, मुनासिर हुसैन आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।