ब्रज कला केंद्र के जिला प्रभारी बने डॉ विकास शर्मा ,संस्था के पदाधिकारियों ने किया स्वागत

हाथरस। ब्रज कला केंद्र की मासिक बैठक कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय संयुक्त सचिव आशु कवि अनिल बोहरे ने की संचालन अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया बैठक में कोषाध्यक्ष हरिशंकर वर्मा ने आय व्यय का व्योरा रखा तो वहीं सचिव बीना गुप्ता एडवोकेट ने पिछले कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए आगामी कार्यक्रमों की सूची सबके समक्ष रखी केंद्रीय निदेशक विष्णु प्रकाश गोयल के निर्देश पर शाखा का और विस्तार करते हुए डॉ विकास शर्मा को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया उपस्थित सभी साथियों ने डॉक्टर विकास शर्मा को ब्रज कला केंद्र का दुपट्टा पहना कर संस्था में स्वागत किया और उम्मीद की कि वे संस्था के कार्यक्रमों में भर चढ़कर हिस्सा लेंगे और अपना पूर्ण सहयोग करेंगे अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि ब्रज कला केंद्र साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था है और जनपद के सभी साहित्यिक सांस्कृतिक प्रेमी का ब्रज कला केंद्र में स्वागत है इस अवसर पर बृजेश वशिष्ठ,कवियत्री मीरा दीक्षित, मनु दीक्षित,रूपम कुशवाहा, सोनाली वार्ष्णेय, रचित शर्मा, वेदांजलि, योगेश वार्ष्णेय, पंडित अविनाश चंद पचौरी, गिरिराज सिंह गहलोत, कवि दीपक रफी आदि मौजूद थे

error: Content is protected !!