हाथरस। प्रेम रघु ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में स्वामी विवेकानन्द सशक्तिकरण के अर्न्तगत टैबलेट का वितरण ए०एन०एम०, जी०एन०एम० पैरामेडिकल कोर्स एवं डी० फार्मा के छात्र छात्राओं को किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मि० शरद माहेश्वरी जिलाध्यक्ष भा०ज०पा० हाथरस, मि० हरीश सैंगर जिलामंत्री भा०ज०पा० हाथरस, डा० पी०पी० सिंह चेयरमैन प्रेम रघु ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट तथा डा० आर०के० सिंह चिकित्सा अधीक्षक प्रेम रघु हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर द्वारा सामूहिक रूप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये हुए मि० शरद माहेश्वरी ने यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व उ०प्र० सरकार के मुख्यमंत्री मा० आदित्यनाथ योगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी सरकार हर क्षेत्र में विकास करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने टैबलेट प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि टैबलेट हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। लेकिन हमें इसका सही दिशा में उपयोग करना है इसके द्वारा हम अनेक शिक्षाप्रद बातें सीख सकते हैं। उनके साथ आये हुए मि० हरीश सैंगर ने कहा कि आज इस संस्था में आकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। आशा करता हूं कि इस संस्था के छात्र एवं छात्रायें पूर्ण ईमानदारी से मेहनत कर अपना भविष्य उज्ववल करेंगे और साथ ही साथ संस्था का नाम रोशन करेंगे और जिन छात्र/छात्राओं को टैबलेट मिला है इसका सही दिशा में उपयोग करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त प्राचार्य मि० सतेन्द्र सिंह, डा० लोकेश भारद्वाज, डा० भरत शर्मा, विमल इगलासिया, डौली सिंह, कुनिका सिंह, यती आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।