मत्स्य पालन हेतु तालाबों को दस वर्षीय पट्टे पर उठाये जाने हेतु शिविर 30 को

हाथरस । उप जिलाधिकारी सि0राऊ ने बताया कि तहसील सि0राऊ, जनपद हाथरस के अन्तर्गत मत्स्य पालन हेतु तालाबों को दस वर्षीय पट्टे पर उठाये जाने के लिए पट्टा शिविर का आयोजन तहसील मुख्यालय पर दिनांक 30.08.2024 को प्रातः 11ः00 बजे से किया जायेगा। उ0प्र0 राजस्व कोड नियमावली 2016 के अनुसार 0.20 हे0 से 2.00 हे0 तक रू0 2000 प्रति एकड लगान के आधार पर राजस्व कोड की वरीयता के आधार पर सर्वप्रथम मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को वरीयता मिलेगी। 2.00हे0 से बडे तालाबों का लगान रू0 4000 प्रति एकड के हिसाब से वरीयता के आधार पर सर्वप्रथम ग्राम सभा स्तर की मछुआ सहकारी समिति को वरीयता मिलेगी। निम्नलिखित ग्रामों यथा महासिंहपुर, नगला बरी पट्टी देवरी, अगसौली, भैकुरी, बकायन, टीकरी खुर्द, जाउ इनायतपुर, रसूलपुर, आरिफपुरी भेगपुर, माण्डी, इकबालपुर, अर्जुनपुर, बस्तोई, गिरधरपुर, सिधौली तथा इटर्नी के तालाबों/अवशेष तालाबों का पट्टा आवंटन किया जायेगा।

error: Content is protected !!